![]() |
Pic credit - Google/https://commons.wikimedia.org |
![]() |
Pic credit - Google/https://commons.wikimedia.org |
![]() |
Pic credit Google/https://fr.wikipedia.org |
औषधीय कार्यो के लिए उपयोगित भाग - औषधीय कार्यो के लिए इस पौधे की पत्तिया और जड़े व्यवहार की जाती है। पौधे की पत्तियों से प्राप्त औषधीय पदार्थ को बेलाडोनी फोलियम (Belladonni Phollium) और इसकी जड़ो से प्राप्त औषधीय पदार्थ को (Belladonna Radix) कहा जाता है।
पौधा से प्राप्त रासायनिक यौगिक - इस औषधीय की कंद (Roots) में Hyoscyamine, Atropine, Scopolamine इसे Hyoscine भी कहते है Pyridine आदि एल्केलायड पाए जाते है। इसके अतिरिक्त विभिन्न एंजाइम और Crysatrophic acid, Tannin, और स्टार्च मुख्य घटक के रूप में पाए जाते है।
बेलाडोना की पत्तियों से प्राप्त रासायनिक पदार्थो के योग से निर्मित औषधिया खाने के लिए व्यवहार की जाती है,और इसकी जड़ो से प्राप्त रासायनिक पदार्थ को बाहर लगाने के लिए आइ ड्राफ, इअर ड्राफ या मलहम के रूप में व्यवहार की जाती है।
रासायनिक पदार्थो के गुड़ धर्म और शारीरिक क्रियाये - बेलाडोना के टिंक्चर के रूप में प्राप्त रसायन का प्रभाव श्वसन तंत्र और रक्त परिसंचरण प्रणालियों पर उत्तेजक होता है। वे श्रावक ग्रंथियों (Secretory glands) की क्रियाओ को रोकते है वे जठर (Stomach), आंतो (Intestines), गर्भाशय (Uterus), यकृत, गुर्दे, मूत्राशय, ह्रदय, फेफड़े आदि स्वैच्छिक क्रिया करने वाले अंगो पर शामक क्रिया प्रकट करती है। और इनका बाह्य व्यवहार अनैच्छिक पेशियों के आकर्ष (Constriction) या आकुंचन को रोकती है। Atropa Belladonna के रासायनिक पदार्थो का औषधीय व्यवहार ह्रदय के रोगो में, फेफड़ो के रोगो में और मस्तिष्क या तंत्रिका तंत्र (Nervous System और Control System) के रोगो को आरोग्य करने के लिए किया जाता है।इसके रसायन दमा को आरोग्य करने वाले होते है। Atropa Belladonna के टिंक्चर से तैयार किया हुवा प्लास्टर फोड़े फुंसी, ग्रंथियों, कंठमाला की ग्रंथियों, पैरॉटिड ग्रंथि की सूजन ( Mumps), दूध की अधिकता के कारण स्तनों की सूजन, संधियों का सूजन इत्यादि रोगो में लगाने से लाभकारी परिणाम मिलते है।
पौधे के व्यवहार का प्रचलित स्वरुप - इस पौधे का टिंक्चर, तरल अर्क, चूर्ण, मल्हम,लोशन, प्लास्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें