![]() |
Pic credit - Google/commons.wikimedia.org |
Post Top Ad
सबसे अधिक विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार, विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है
सोमवार, 27 अप्रैल 2020
DIABTIES - हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है पैंक्रियाज , किसी कारण वश जब इसकी कोशिकाओं में फिजिकल या स्ट्रक्चरल चेंजिंग हो जाती है तो यह इन्सुलिन का सिक्रेशन बंद कर देता है या कम सेक्रेशन करता है तो , हमारे ब्लड में मौजूद सरकरा (ग्लूकोज ) का ट्रान्सप्लान्टेसन बंद हो जाता है।
क्यों की इन्सुलिन की मदद से ही हामरे ब्लड में मौजूद ग्लूकोज का फैट में कन्वर्ट कर के शरीर में स्टोर किया जाता है। पैंक्रियाज की कोशिकाओं का सही रूप से काम न करने की वजह से हमारे ब्लड में, शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है , या हम जब कुछ खाते नहीं है तो हमारी फैट ग्लूकोज में नहीं बदल पाता है और हमारे शरीर का ब्लड शुगर कम हो जाता है। इसी बदलाव के कारण हमें DIABTIES या SUGAR की बीमारी हो जाती है। जिसके कारण हमें दवा की जरुरत पड़ती है। जिसका कारगर उपाय हमारे खान -पान का ध्यान रख कर भी कंट्रोल किया जा सकता है। और लापरवाही की सूरत में हमें दवा की जरुरत पड़ती है। आयुर्वेद में मेडिसिनल प्लांट कई है। जिसकी सहायता से हम शुगर को नियंत्रित कर के रेगुलर दवा ले कर ठीक कर सकते है |
परहेज - हम अपने खान - पान में शुगर रहित भोजन ले तो हमें हाइपर ग्लाइसीमिया के शिकार से बच सकते है जैसे डायरेक्ट चीनी या शुगर से बचे, करेले ,लौकी ,भिंडी का अधिक प्रयोग करे क्यों की इससे शुगर हमारे शरीर में कंट्रोल रखता है।
Tags
पुरानी बीमारी#
Share This

About Herb Health Tips
DR. TARA CHAND द्वारा प्रकाशित "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल हिंदुस्तान की वेबसाइट है। यह वेबसाइट औषधीय वनस्पति के द्वारा मानव शरीर में होने वाली गंभीर व जटिल बीमारियों में उपयोग की जाने वाले औषधीय पौधे के गुण, धर्म एवं शारीरिक क्रियाओ के बारे में आर्टिकल शेयर करता है। "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल पर दी जाने वाली जानकारिया विभिन्न तरह की पुस्तकों से प्राप्त तथ्यों पर आधारित रहती है। जिनका किसी भी तरह से प्रयोग करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले। "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हम अपने पाठको के द्वारा दिए गए सुझाव के प्रति कटिबद्ध है।
Labels:
पुरानी बीमारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Yes, best knowledge
जवाब देंहटाएं