शुगर (मधुमेह) क्या है? कारण, लक्षण और नियंत्रण के आसान उपाय
शुगर या मधुमेह एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे रक्त में शुगर का स्तर बढ़ जाता है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकती है। सही खान-पान, नियमित व्यायाम, वजन नियंत्रण और समय पर जांच के माध्यम से शुगर को आसानी से नियंत्रित रखा जा सकता है।
DIABTIES - हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है पैंक्रियाज , किसी कारण वश जब इसकी कोशिकाओं में फिजिकल या स्ट्रक्चरल चेंजिंग हो जाती है तो यह इन्सुलिन का सिक्रेशन बंद कर देता है या कम सेक्रेशन करता है तो , हमारे ब्लड में मौजूद सरकरा (ग्लूकोज ) का ट्रान्सप्लान्टेसन बंद हो जाता है।
![]() |
| Pic credit - Google/commons.wikimedia.org |
क्यों की इन्सुलिन की मदद से ही हामरे ब्लड में मौजूद ग्लूकोज का फैट में कन्वर्ट कर के शरीर में स्टोर किया जाता है। पैंक्रियाज की कोशिकाओं का सही रूप से काम न करने की वजह से हमारे ब्लड में, शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है , या हम जब कुछ खाते नहीं है तो हमारी फैट ग्लूकोज में नहीं बदल पाता है और हमारे शरीर का ब्लड शुगर कम हो जाता है। इसी बदलाव के कारण हमें DIABTIES या SUGAR की बीमारी हो जाती है। जिसके कारण हमें दवा की जरुरत पड़ती है। जिसका कारगर उपाय हमारे खान -पान का ध्यान रख कर भी कंट्रोल किया जा सकता है। और लापरवाही की सूरत में हमें दवा की जरुरत पड़ती है। आयुर्वेद में मेडिसिनल प्लांट कई है। जिसकी सहायता से हम शुगर को नियंत्रित कर के रेगुलर दवा ले कर ठीक कर सकते है।
परहेज - हम अपने खान - पान में शुगर रहित भोजन ले तो हमें हाइपर ग्लाइसीमिया के शिकार से बच सकते है जैसे डायरेक्ट चीनी या शुगर से बचे,
क्या खाए - DIP डाईट का पालन करे। सलाद खाए, हरी पत्तेदार सब्जिया खाए सब्जी में कुंदरू, करेले ,लौकी ,भिंडी का अधिक प्रयोग करे क्यों की इससे शुगर हमारे शरीर में कंट्रोल रखता है।
इलाज:- इन दवाओ को नियमित खाकर शुगर को फिर से रिकवर किया जा सकता है।
ऑनलाइन खरीदने के लिए मेडिसिन पर क्लिक करे और उसको add to cart करे उसके बाद सभी को एक साथ परचेज करे ।
सुबह दोपहर और शाम (खाली पेट) 1/4 कफ गुनगुने (हल्का गर्म) पानी के साथ
इन तीनों को एक ही पानी में नहीं, अलग-अलग 2–3 मिनट के अंतर से लें।
👉1 - Dibonil Drops 10 से 15 बूंद 1/4 कफ पानी में
👉2 - Kalmegh Syrup एक ढक्कन 1/4 कफ पानी में
👉3 - Carduus Marianus Mother Tincture Q 10 से 15 बूंद 1/4 कफ पानी में
सुबह शाम खाने के बाद (खाने के 1 घंटे बाद)
👉1 - Chelidonium Majus Mother Tincture Q 10 से 15 बूंद 1/4 कफ पानी में
Duration: “4–6 सप्ताह तक जारी रखें या अपने चिकित्सक/प्रैक्टिशनर की सलाह के अनुसार उपयोग करें।”
