![]() |
Pic credit - Google/https://fr.wikipedia.org |
Post Top Ad
सबसे अधिक विश्वसनीय और निष्पक्ष समाचार, विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है
मंगलवार, 14 अगस्त 2018
Home
घरेलु औषधीय वनस्पति
Cannabis Sativa Linnious - यह कुष्ट नाशक (Antileprotic), और कब्ज नाशक (Constipative) और भूख को बढ़ाने वाले होते है। यह टेटनस की महाऔषधीय है।
Cannabis Sativa Linnious - यह कुष्ट नाशक (Antileprotic), और कब्ज नाशक (Constipative) और भूख को बढ़ाने वाले होते है। यह टेटनस की महाऔषधीय है।
पौधे का बैज्ञानिक नाम - इस पौधा का वैज्ञानिक या औषधीय नाम Cannabis Sativa Linnious है।
विभिन्न भाषाओ में इस पौधे का प्रचलित नाम - इस पौधे को हिंदी, बंगला तथा गुजराती भाषा में भांग, गाजा, और संस्कृत भाषा में भंग, विजया, अजया, मातुली, शिवप्रिया, जया, गंजीका, हर्षिणी,ज्ञानवल्लिका, उन्मत्तिनि, बीरपत्री, मादनी और लैटिन भाषा में भांग को Cannabis Sativa और गांजा को Cannabis Indica कहा जाता है।
वंश - यह Cannabinaceae वंश की बूटी है।
निवास - यह पौधा मध्य एशिया का मूल निवासी है यह संसार के उष्ण और समसीतोष्ण देशो में बहुतायत में पायी जाती है
पौधे का वर्णन - यह एकल प्ररूपी वंश है यह एक वर्षीय पौधा है जिसकी उचाई 1.2 से 4.8 मीटर तक होती है यह मुसला जड़ वाला पौधा है जिसमे छोटे छोटे अनेक जड़ शाखाएँ निकलती है इसका तना सीधा कोणीय धारीदार खोखला और काष्ठीय होता है इसकी निचली पत्तिया अभिमुख, सवृन्त होती है जबकि ऊपर की पत्तिया एकान्तर होती है। पत्तिया हथेली की आकार की सवृन्त, दाँतेदार और छोटी छोटी पत्तिया होती है पत्तियों का किनारा निम् की पत्तियों की सादृश दंतुर परन्तु लम्बी और कंगूरेदार होती है। प्रत्येक डंठल पर 5, 6, अथवा 7 पत्तिया होती है। यह एक लिंगीश्रायी और विरले ही उभयलिंगकायी होता है। इस औषधीय के पौधे अलग अलग नर और मादा दो प्रकार के होते है। नर पौधे के फूल हरापन लिए हुए गुच्छे में होते है और मादा पौधे के फूल भी हरिताभ ही होते है। नर पौधे के फूल लम्बा क्लांतिनत पुष्प गुच्छो में तथा मादा के फूल छोटे कक्षीय स्पाईको में और शाखा के शिखर पर अपेक्षाकृत अत्यधिक संख्या में होते है। इसके फल चिकने, अंडाकार और बीजो के रंग हरिताभ भूरा होता है। पौधा के समस्त अंग रूएदार छूने में चिपचिपा तथा एक विशेष प्रकार की गंध से युक्त होता है।
औषधीय कार्य हेतु पौधे का उपयोगित भाग - औषधीय कार्य हेतु पौधे का पुष्पित शाखाग्र व्यवहार किया जाता है। जिसका संकलन ग्रीष्म ऋतू के आरम्भ में किया जाता है।
पौधे से प्राप्त रासायनिक पदार्थ - भांग के पौधे से निकलने वाले रेजिनी श्राव को चरस कहा जाता है। Resin को Cannasinon भी कहा जाता है इसके आलावा Enzyme, Cannabinol, Cannabideol, Choline, Trigonelline, Acids, Essecet पाए जाते है।
रासायनिक पदार्थो के गुण, धर्म और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली क्रियाये - इस पौधे प्राप्त रसायन तंत्रिका तंत्र की क्रियाओ को सिथिल करते है। इसका प्रभाव नारकोटिक होता है इस पौधे की पुष्पित शाखाग्र सेके चूर्ण सेके अनुपान से गुर्दे की क्रियाशीलता बढ़ जाती है। यह कुष्ट नाशक (Antileprotic), और कब्ज नाशक (Constipative) और भूख को बढ़ाने वाले होते है। यह टेटनस की महाऔषधीय है।
इसकी हलकी मात्रा अमृत के सामान है और इसकी बड़ी मात्रा भयंकर हानि पहुँचाती है।
पौधे के व्यवहार का प्रचलित स्वरुप - औषधीय कार्य के लिए इस पौधे का टिंक्चर,चूर्ण,infujion, तरल, सिरप, आदि कई रूपों में किया जाता है।
Tags
घरेलु औषधीय वनस्पति#
Share This

About Herb Health Tips
DR. TARA CHAND द्वारा प्रकाशित "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल हिंदुस्तान की वेबसाइट है। यह वेबसाइट औषधीय वनस्पति के द्वारा मानव शरीर में होने वाली गंभीर व जटिल बीमारियों में उपयोग की जाने वाले औषधीय पौधे के गुण, धर्म एवं शारीरिक क्रियाओ के बारे में आर्टिकल शेयर करता है। "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल पर दी जाने वाली जानकारिया विभिन्न तरह की पुस्तकों से प्राप्त तथ्यों पर आधारित रहती है। जिनका किसी भी तरह से प्रयोग करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले। "हर्ब हेल्थ टिप्स" हिंदी हेल्थ चैनल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हम अपने पाठको के द्वारा दिए गए सुझाव के प्रति कटिबद्ध है।
Ervum Lens Linnious - इसके रसायन आतो की सभी प्रकार की विकृति के साथ ट्यूमर और चर्म रोग नाशक के साथ इसकी पत्तियाँ त्रिदोष नाशक (कफ, पित्त, रक्त) होती है।
Cannabis Sativa Linnious - यह कुष्ट नाशक (Antileprotic), और कब्ज नाशक (Constipative) और भूख को बढ़ाने वाले होते है। यह टेटनस की महाऔषधीय है।
Betula Alba Roth - इसकी पत्तियों और छाल का रस सर के बालो की ग्रंथियों पर केश वर्द्धक गुण रखती है इसके रसायन कुष्ट रोग नासक और कर्णशूल तथा कान बहने के रोगो में अति लाभकारी होते है।
Labels:
घरेलु औषधीय वनस्पति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें